Queen Elizabeth Funeral: ब्रिटैन के लोग देंगे महारानी को अंतिम विदाई, जानिए किन 6 देशो को नहीं दिया न्योता

Queen Elizabeth Funeral: ब्रिटैन के लोग देंगे महारानी को अंतिम विदाई, जानिए किन 6 देशो को नहीं दिया न्योता

गुरुवार 8 सितंबर को ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जिसके बाद शाही परिवार (Royal Family) और ब्रिटेन के लोग शोक की लहर में डूबे हुए है। 19 सितंबर को ब्रिटेन के लोग अपनी महारानी को अंतिम विदाई (Last Farewell) देंगे। उनके अंतिम संस्कार (Funeral) में देश के राजनीतिक प्रमुख से लेकर शाही परिवार के अलग अलग सदस्य और दुनिया भर के देशो को आमंत्रित किया गया है ।

फ़िलहाल आधिकारिक गेस्ट लिस्ट (Official Guest List) जारी नहीं की गई है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे देश है जिन्हे महारानी के अंतिम संस्कार के लिए न्योता नहीं भेजा गया है। जिसमे रूस, बेलारूस(Belarus), अफगानिस्तान (Afghanistan), म्यांमार (Myanmar), सीरिया (Syria) और वेनेजुएला (Venezuela) का नाम शामिल हैं। आपको बता दें, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने किंग चार्ल्स III (King Charles III) को उनके राजा बनने पर शुभकामनाएं दीं, लेकिन ब्रिटेन ने रूस को अभी तक अंतिम संस्कार में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है। वहीं  उत्तर कोरिया (North Korea), ईरान (Iraq) और निकारागुआ (Nicaragua) के राजदूतों को ही न्योता भेजा गया है। साथ ही आपको बताते चले कि भारत (India) की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

हेमलता बिष्ट